NEWS
रोहित गुप्‍ता कांड , कुछ सवाल

मार्च में इलाहाबाद के चिकित्सक डा रोहित गुप्‍ता के साथ मरीज के रिश्तेदारों द्वारा की गयी मार पीट की विभीत्स घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को झिझोंड कर उद्वेलित कर दिया।जिसने भी घटना का सी सी टी वी फुटेज देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये और वह स्वयं को असुरक्षित पाने लगा।जिससे जो और जैसे बन सका उसने विरोध भी किया और नाराजगी भी जताई। परिणाम कुछ संतोषजनक तो कुछ असंतोषजनक रहे।धटनाएं और विरोध अब भी जारी है।
धटनाक्रम अनेक ऐसे सवाल उठाता है जिनके जवाब सबको चाहिए।
१. मरीज के रिश्तेदारों ने ऐसा क्यों किया ?
२. इतनी देर तक मार पीठ क्यों की गयी ?
३. नर्सिंग होम का कोई कर्मचारी बचाने क्यों नहीं आया ?
४. पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गयी तुरंत ?
५. पास ही स्थित पुलिस चौकी कोइ क्यों नहीं गया ?
६. नर्सिंग होम ने उसी समय एफ आई आर क्यों नहीं लिखाई ?
७. नर्सिंग होम गवाही और सबूत देने में आनाकानी क्यों करता रहा ?
कुछ सवाल इलाहाबाद से
१. नर्सिंग होम पर तुरंत दबाव क्यों नहीं बनाया गया ?
२. नर्सिंग होम का बहिष्कार क्यों नहीं किया गया ?
३. प्रश्नों के पीछे के तथ्य क्यों नहीं सामने लाए गाये ?
४. इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन ने अपेक्षित रोल क्यों नहीं निभाया ?
सवालों के जवाब उन सबको चाहिए जो इस कांड में आहत हो अपने को असुरक्षित पा रहे है।