NEWS

पिछले १५ महीने
प्रिय सदस्यों न्यूज लेटर का पिछला अंक दिसम्बर २०१३ में प्रकाशित हुआ था। तब से गुजरे १५ महीनों में जो कुछ घटा उसकी एक संक्षिप्त रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत है।
नयी कार्यकारीणी
सहारनपुर में चुनी गयी नयी उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने जानवरी २०१४ से कार्यभार सँभाल लिया। डॉ अशोक गुप्ता और डॉ देवेश मौर्य की अगुवाई में कार्यकारिणी समिति ने काम शुरू किया।

नर्सिंग होम डे २०१४
हर वर्ष की तरह १० फरवरी को नर्सिंग होम डे मनाया गया।लखनऊ में इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नीतिन अग्रवाल ने एल एन एच ए फ्री क्लीनिक का उद्घाटन किया। लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ने इस अवसर पर एल एन एच ए भवन में एक फ्री मेगा केंम्प का आयोजन किया।

२०१४ की पहली कार्यकारिणी बैठक
बैठक फरवरी में बनारस में वाराणसी नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी। नये सदस्यों के परिचय के बाद सभी विषयों पर विचार किया गया।

२०१४ की दूसरी कार्यकारिणी बैठक
यह बैठक लखनऊ में जुलाई में लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गयी। इस बैठक में मऊ में आयोजित किये जाने वाली वार्षिक बैठक यू पी एन कान - २०१४ की तैयारी के बारे में चर्चा हुयी।

स्टाफ दक्षाता परीक्षा

वर्ष में दो बार होने वाली परीक्षा लखनऊ में सम्पन्न हुई।परीक्षा अप्रैल और अक्टूबर माह में हुई।

यू पी एन कान - २०१४

मऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा नवंबर में उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।लगभग २०० लोगों ने इसमें भाग लिया।इस बैठक में डा आर एन गोयल को अध्यक्ष चुना गया।

नर्सिंग होम डे २०१५

१० फरवरी २०१५ को नर्सिंग होम डे मनाया गया। एक विशाल कैम्प लगा कर ३०० से अधिक मरीजों का इलाज और जाँच मुफ्त किया गया।

एल एन एच ए फ्री क्लीनिक

१४ माह सफ़लता पूर्वक चला कर इसको अस्थायी तौर पर एल एन एच ए भवन के बनने तक बंद कर दिया गया।इसमें लगभग ६००० मरीजों का नि:शुल्क इलाज और हीमोग्लोबिन तथा शुगर की जांच की गयी। लगभग सवा लाख की दवाएँ भी मुफ्त दी गयीं। सेम्पल की दवाएँ इसके अतिरिक्त दी गयीं।